कुंदन कुमार, पटना। बिहार बोर्ड ने DElEd का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बुधवार को DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी किया। कुल 3,23,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से कुल 2 लाख 55468 परीक्षार्थी (79.01 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं, जो अब राज्य के 306 डीएलएड संस्थानों में दाखिला करा सकेंगे। बिहार में 60 सरकारी और 246 निजी संस्थान हैं।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी वेबसाईट के लिंक पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी के रूप में अपना Application ID एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (DOB) का भरें फिर सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
29 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इन संस्थानों के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। सफल परीक्षार्थियों को कॉलेज चॉइस का ऑप्शन मिलेगा। Stet का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। वहीं, सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का रिजल्ट दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। बिहार बोर्ड की ओर से 3 दिसंबर को मेधा दिवस का होगा आयोजन। टॉपर्स को पहली बार पुरस्कार की दोगुनी राशि दी जाएगी। आपत्ति को ध्यान में रखते हुए फाइनल आंसर की होगी जारी।
BSEB की ओर से IIT, JEE और NEET की तैयारी कराई जाती है। पटना में स्टूडेंट्स को आवासीय संस्थान की सुविधा उपलब्ध है। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वालों छात्रों से अपील करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार बोर्ड से पास करने वाले 30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन करें। वैसे स्टूडेंट्स को प्रति माह 1 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
ये भी पढ़ें- BSEB द्वारा आयोजित STET-2025 की परीक्षा के बाद छात्रों ने उत्तर कुंजी को लेकर लगाए गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

