पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को कदाचारमुक्त और सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा 2 से 13 फरवरी 2026 तक राज्य के 1,762 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। इस वर्ष कुल 13,17,846 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 6,75,844 छात्राएं और 6,42,002 छात्र हैं।
73 हजार से अधिक परीक्षार्थी
पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 73,963 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 38,037 छात्राएं और 35,926 छात्र शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गेट बंद होने के बाद नो एंट्री
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होगी। प्रवेश 8:30 बजे शुरू होकर 9:00 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से है, जिसके लिए 1:00 बजे प्रवेश और 1:30 बजे गेट बंद होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
जबरन प्रवेश पर FIR और दो साल का निष्कासन
गेट बंद होने के बाद दीवार फांदने या जबरन घुसने पर आपराधिक अतिक्रमण माना जाएगा। ऐसे मामलों में दो वर्ष तक परीक्षा से निष्कासन और प्राथमिकी दर्ज होगी। लापरवाही पर केंद्राधीक्षक व कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।
CCTV और धारा 163 लागू
प्रवेश के समय दो स्तर पर तलाशी होगी। मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो वीक्षक तैनात होंगे। सभी केंद्रों पर CCTV निगरानी और हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर रहेगा। केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


