Bihar Education News: अगर आप बिहार से हैं और जेईई, नीट यूजी की तैयारी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अंतिम मौका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा ‘BSEB सुपर 50’ कोचिंग में पंजीकरण करने की आज अंतिम तिथि है, इससे पहले बोर्ड अंतिम तिथि की तारीखों को बढ़ा चुका है. यह प्रोग्राम वर्ष 2025-27 एकेडमिक सेशन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए आईआईटी जेईई और एनईईटी की मुफ्त आवासीय एवं गैर-आवासीय कोचिंग मुहैया कराई जाएगी.
आवेदन की आखिरी तारीख
दरअसल, छात्र आज यानी 1 जुलाई 2025 तक बीएसईबी सुपर 50 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध है.
पटना में मिलेगी मुफ्त कोचिंग
इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पटना में 2 वर्षीय आवासीय कोचिंग (2025-27) दी जाएगी, जिसमें पूरी तरह से निःशुल्क रहना, खाना और कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा. इन शिक्षकों की मदद से छात्रों को जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की गहराई से तैयारी कराई जाएगी.
पात्रता मानदंड
इस योजना में वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2025 में बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 स्कूलों में 11वीं में दाखिला लेना चाहते हों.
आवेदन प्रक्रिया
सभी इच्छुक छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करते समय 100 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
सभी पात्र छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कोटिवार सीट उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तिथि और अन्य जानकारी वेबसाइट पर अलग से घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोचस नगर पंचायत उपचुनाव: शबनम परवीन मुख्य पार्षद निर्वाचित, स्नेहा कुमारी चुनी गई उप मुख्य पार्षद
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें