Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लगातार 7वीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 633896, कला संकाय के 611365 और कॉमर्स संकाय के 34821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. विज्ञान के 568330, कला के 505884 और कॉमर्स के 32999 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया. इस वर्ष कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है. परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक, 94.77% रहा है. कला संकाय के इंटर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.75 रहा.

प्रिया जायसवाल बनी स्टेट टॉपर

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की. आज जारी किए गए परिणाम के अनुसार पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमार और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया. इन दोनों को 473 अंक मिले. दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं तीसरे स्थान पर 3 छात्र शामिल हैं. इन्हें 470 अंक प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2025: कब जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? देखें संभावित तारीख