कुंदन कुमार, पटना. Bihar Board STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज सोमवार को बिहार STET का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में पेपर वन और पेपर टू में कुल 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2 लाख 97 हजार7 93 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले secondary.biharboardonline.com पर जाएं फिर उसके बाद रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें. रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद Paper 1 और Paper 2 के विकल्प में से अपने पेपर का चुनाव करें.
इसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड और सेव कर लें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
कुल 45 विषयों में हुई थी परीक्षा
बता दें कि पेपर वन क्लास 9 से 10 में 73.77 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनकी कुल संख्या एक लाख 94 हजार 697 है, जबकि पेपर 2 क्लास 11 और 12 के लिए 64.44 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. एक लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि, एसटीईटी 2024 के पेपर वन के 16 विषयों और पेपर 2 के 29 विषयों में कुल चार लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस प्रकार कुल 45 विषयों का रिजल्ट 70.25 प्रतिशत है. पास होने वाले अभ्यर्थियों को आनंद किशोर ने बधाई दी.
ये भी पढ़ें- बिहार में प्रदूषण बोर्ड के दावे फेल, कई जिले के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें