कुंदन कुमार, पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के यहां चोरी हो गई है. चोरों ने पूर्व मंत्री के घर में घुसकर जमकर हाथ साफ किया है और अपने साथ कई घरेलू समान लेकर फरार हो गए हैं. मुरारी प्रसाद गौतम वर्तमान में बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. चोरों ने उनके यहां से कूलर पंखा के साथ-साथ कई सामानों पर हाथ फेरा है.
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पूर्व मंत्री के घर में चोरी को लेकर सचिवालय थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. चोरों की पहचान और उन्हें अपने गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं, चोरी की घटना को लेकर मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि, चोर कुछ सामान कर लेकर फरार हुए हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
उन्होंने कहा कि, इससे पहले हमारे आवास पर किसी भी तरह की घटना नहीं होती थी, लेकिन जिस तरह की घटना हुई है, यह हतप्रभ करने वाली घटना है. हमने पुलिस कंप्लेंट किया है, जांच हो रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें