Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। सीवान-सारण जिले में 24 घंटे में 6 पुल तास की पत्तों की तरह गिर पड़े। इनमें चार गंडकी नदी पर तो दो धमही नदी पर बने थे।पुलों के टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है और टापू बन गए हैं। सारण जिले में एक ही दिन में दो पुल भरभराकर गिर गए। पहला पुल जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़ नाथ मंदिर के पास गंडक नदी पर स्थित था, जो पानी का तेज़ बहाव नहीं झेल सका और जमींदोज हो गया।

ओ मोदी जी! हमरे यहां की रोड बनवा देयीः MP की यह ‘भाभी जी’ बनीं सोशल मीडिया सनसनी, PM से गुजारिश करने का Video Viral

इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। समस्तीपुर और जहानाबाद में आज सुबह से बारिश हो रही है।

भारतीय सेना ने खोली राहुल गांधी के दावे की पोल, बताई पूरी सच्चाई- Indian Army

Vande Bharat Express Video: बारिश में ‘झरना’ बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली से वाराणसी जा रही ट्रेन की छत से लीक होने लगा पानी, रेलवे का जवाब सुनकर पड़कर लेंगे अपना सिर

तेजस्वी बोवे- तंग आकर 10 पुलों ने आत्महत्या कर ली

तेजस्वी ने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की ईमानदारी से तंग आकर पुल आत्महत्या कर रहे हैं। तेजस्वी ने यह बात एक्स पर एक ट्वीट में कही।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, ‘आज बिहार में एक ही दिन में 𝟑 पुल और गिरे। सुशासनी नेकचलनी के सौजन्य से विगत 𝟏𝟓 दिन में बिहार में कुल 𝟗 पुल जल समाधि ले चुके हैं। डबल इंजन सरकार अब इसका दोष भी विपक्ष को देकर अपने कर्तव्यों, सुशीलता से परिपूर्ण वसूली तंत्र एवं डबल इंजन पॉवर्ड भ्रष्टाचार का इतिश्री कर सकती है।’

राजद नेता ने आगे लिखा- ‘और बिहार में आज का चौथा पुल गिरा। (And today’s fourth bridge collapsed in Bihar) बीजेपी और नीतीश कुमार की बिहार में 18 वर्षों की रिकॉर्डतोड़ ईमानदारी से तंग आकर 15 दिन में अभी समाचार लिखे जाने तक कुल 10 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली।’

लोकसभा में अब नहीं लगा पाएंगे जय फिलिस्तीन, जय हिंदू राष्ट्र….जैसे नारे, स्पीकर ओम बिरला ने नियमों में किया बड़ा बदलाव- Lok Sabha New Rule

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

विभाग की ओर से पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इसके अलावा पटना, भोजपुर, बक्सर, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H