पटना। बिहार सरकार की मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने दावा किया है कि राज्य का आगामी बजट पूरी तरह आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस विकास, किसान कल्याण और युवाओं के भविष्य को मजबूत करने पर है। बजट में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे, जिससे समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिले।
कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई
मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में किसानों को कृषि कार्य के लिए उर्वरक की कोई कमी नहीं है। यदि कहीं भी उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो किसान लिखित रूप में इसकी सूचना दें। शिकायत मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
NEET छात्र मामले में CBI जांच निष्पक्षता के लिए
NEET छात्र मामले पर बोलते हुए प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए ही केस को CBI को सौंपा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
आरजेडी शासन पर साधा निशाना
मंत्री ने पूर्ववर्ती आरजेडी शासन का जिक्र करते हुए शिल्पी गौतम कांड का हवाला दिया और आरोप लगाया कि उस समय मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून के शासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


