कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है। SVU ने इस संबंध में कांड संख्या-27/2025 दर्ज किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, गजाधर मंडल ने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से लगभग 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात और वैध आय से कहीं अधिक पाई गई है।
एक साथ छापेमारी
निगरानी द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर SVU की टीमों ने पटना और भागलपुर में एक साथ छापेमारी की। पटना के राजवंशी नगर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यालय, साथ ही निदेशक के आवासीय परिसरों में कार्रवाई की गई।

कार्यालय से कागजात जब्त, खातों की जांच
छापेमारी के दौरान राजवंशी नगर स्थित कार्यालय के चेंबर से कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। इसके अलावा बैंक खातों, निवेश से जुड़े दस्तावेजों और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।

एक घंटे तक कार्यालय में रही टीम
SVU की टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजवंशी नगर कार्यालय पहुंची थी और लगभग एक घंटे तक वहां मौजूद रही। उस समय गजाधर मंडल स्वयं कार्यालय में उपस्थित थे। लंबी पूछताछ के बाद टीम उन्हें एजी कॉलोनी स्थित आवास की ओर लेकर रवाना हुई।
किन धाराओं में मामला दर्ज
यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2), 12 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत दर्ज किया गया है। वर्तमान में गजाधर मंडल दरभंगा में भवन निर्माण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं। उल्लेखनीय है कि करीब छह महीने पहले ही उन्हें पटना के राजवंशी नगर स्थित गुणवत्ता अनुश्रवण कार्यालय का निदेशक नियुक्त किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


