कुंदन कुमार/पटना: उद्योग विभाग द्वारा कल और परसों 2 दिन बिहार में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसमें 80 देश के निवेशक भाग लेंगे. निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा. लगातार बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अन्य प्रदेश के उद्योगपति को उद्योग विभाग आमंत्रित कर रहा है और इसी को लेकर 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन पटना में किया जाएगा.
‘बिहार में लगाए अपना उद्योग’
मुख्य रूप से बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में बैग निर्माण हाजीपुर में सैन्य जूता एथेनॉल खाद्य प्रसंस्करण निकाय पर विशेष फोकस रखा जाएगा. इस दौरान विभिन्न देशों से निवेशकों को ही निकायों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वह प्रोत्साहित होकर बिहार में निवेश कर सके. कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार में परिवहन ऊर्जा आईटी लॉजिस्टिक पार्क के साथ ही तकनीकी संरचना पर भी युवाओं और उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर के अपना उद्योग लगाए. इसी प्रयास की यह एक कड़ी है.
‘मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद’
आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कल और परसों 2 दिन जो बिहार बिजनेस कनेक्ट चलेगा, उसमें अन्य प्रदेशों से आए हुए निवेशक निश्चित तौर पर रुचि लेंगे और बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे. इससे पहले भी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुंबई, कोलकाता सहित कई जगहों पर जाकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों से मिले हैं और उन्हें सभी तरह के सुविधा देने का वायदा भी करके आए हैं. इस आधार पर ही कल बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जब्त बालू की होगी बिक्री, खरीदने के लिए करना होगा ये काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें