Bihar By-Election Voting: बिहार में आज यानी 13 नवंबर दिन बुधवार को 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बिहार में पहले 4 घंटे यानी सुबह 11 बजे तक इमामगंज सीट के लिए 23.24, तरारी के लिए 19.60, बेलागंज के लिए 24.81 और रामगढ़ के लिए 21.56 प्रतिशत मतदान की खबर है.
पहली बार लड़ रही है चुनाव
यह उपचुनाव बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीटों पर हो रहे हैं, क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं. इनमें से 3 सीटें पहले लालू यादव की पार्टी के पास थीं, जबकि एक सीट एनडीए के पास थी. कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज EVM में बंद होगा. इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में है. प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है.
तरारी में दो पक्षों में मारपीट
वहीं, भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा में उपचुनाव के बीच दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई है. एक पक्ष से एक युवक का सिर फट गया है. दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है. एक पार्टी को वोट देने को लेकर विवाद हुआ है. घटना के बाद एएसपी केके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव के बूथ नंबर 223 का ये मामला है.
जीतन राम मांझी बोले- इस पर्व को सफल बनाएं
मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने लिखा, “आज बिहार की बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं. एक सही प्रत्याशी का चुनाव विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”
संतोष सुमन बोले- चारों सीट पर जीत रहा एनडीए
गया के इमामगंज में बुधवार को आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में चारों सीट पर एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे हैं. प्रशांत किशोर को बड़बोला नेता बताते हुए कहा कि यह सब 23 नवंबर को मतगणना के दिन सामने आएगा. बता दें कि इमामगंज से संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें