कुंदन कुमार, पटना. Bihar by-election Voting: बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 45.3 फीसदी मतदान हुआ है. रामगढ़ सीट पर 3 बजे तक सबसे अधिक 47.73 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. वहीं, इमामगंज में 46.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि बेलगांज में 43.81 और तरारी में सबसे कम 42.7 फीसदी वोटिंग हुई है.
बता दें की चारों सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं. चुनाव के 10 दिन बाद यानी की 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम सामने आएगा.
1 बजे तक 34 फीसदी हुई थी वोटिंग
बिहार के चारों सीटों पर एक बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ था. इमामगंज सीट पर 1 बजे तक सर्वाधिक 38.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, बेलागंज में 35.51 प्रतिशत और तरारी में सिर्फ 30.9 फीसदी ही वोट पड़े थे. 1 बजे और 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत को देखे तो दोपहर बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी है. फिलहाल सभी चार सीटों पर वोटिंग जारी है.
ये भी पढ़ें- ‘पता नहीं क्यों….आए थे’, दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करने पर तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा
बिहार में जारी उपचुनाव पर सभी दल के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह चुनाव महागठबंधन के पक्ष में होगा. हर कोई वर्तमान सरकार से परेशान है. अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. लोग बिजली बिल, भूमि सर्वेक्षण से परेशान हैं, यहां कोई सरकार नहीं है.’
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने फिर छुए PM मोदी के पैर, PM ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें