Bihar By Poll: बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच उपचुनाव से पहले आरजेडी की ताकत बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल आज बुधवार को कुशवाहा लोक मंच के संगठन सर्व लोकहित समाज पार्टी ने अपना समर्थन आरजरेडी को दे दिया है.
जगदानंद सिंह ने कही ये बात
आरजेडी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी नेताओं ने आरजेडी को अपना समर्थन दिया है. इस मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि, आरजेडी की नीतियों पर भरोसा करते हुए सर्व लोकहित समाज पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बहादुर मौर्य के नेतृत्व में संगठन से जुड़े सभी लोगों ने अपना समर्थन हमें दिया है.
वहीं, विजय बहादुर मौर्य ने कहा कि, ‘आरजेडी के विचारों से जुड़ कर हम लोग ने लालू प्रसाद यादव को समर्थन दिया है. उपचुनाव में इसका असर दिखेगा.’
ये भी पढ़ें- Encounter in Saharsa: सहरसा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली
जातिय समीकरण बिठाने में लगी आरजेडी
बता दें कि चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए अहम है. वहीं, आरजेडी ने जातिय समीकरण के जरिए एनडीए को मात देने के लिए तैयार है. पहले मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और अब सर्व लोकहित समाज पार्टी का समर्थन कहीं ना कहीं आरेजेडी के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें- ‘मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं….’, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव की पत्नी ने कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें