Bihar By Poll 2024: कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज दूसरे दिन भी मैराथन चुनाव प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार बेलागंज और इमामगंज जाएंगे. जहां वे पार्टी के उम्मीदवार मनोरमा देवी और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के लिए वोट मांगेंगे.

दरअसल, 13 नवंबर को बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसमें तरारी और रामगढ़ विधानसभा में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगा था. इसी कड़ी में आज इमामगंज और बेलागंज में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जा रहे हैं.

इमामगंज से खुद जीतन राम मांझी चुनाव जीते थे और सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई. जिसके बाद उन्होंने अपनी बहु दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. जहां मुख्यमंत्री आज चुनाव प्रचार करेंगे, जबकि बेलागंज से जदयू के उम्मीदवार मनोरमा देवी के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश वोट मांगेंगे.

Bihar By Poll 2024: दीपा मांझी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी से है. जबकि बेलागंज में जेडीयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी का मुकाबला सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के बीच है. बता दें, तरारी, रामगढ़, इमामगंज एवं बेलागंज में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-  कहीं देखा है ऐसा जन्मदिन? RJD नेता ने पेड़ पर केक काटकर सेलिब्रेट किया तेजस्वी यादव का बर्थ-डे, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H