पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग आज होने की संभावना थी, लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं होने के कारण अब यह कैबिनेट की बैठक टल गई है। मंत्रियों के विभागों को लेकर आज एनडीए के नेता बैठक करेंगे। बैठक में अगर आज विभागों का बंटवारा हो जाता है तो मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए है। बीते दिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ल। उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली और अब बिहार के नए मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार को मिलकार 24 सदस्य हैं।

बंटवारे को लेकर फंसा पेंच

बिहार में मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा नहीं होने के कारण कैबिनेट की बैठक टलने की संभावना है। विभाग के बंटवारा को लेकर पेंच फंस गया है जिसके कारण आज नीतीश के कैबिनेट बैठक की संभावना कम है।