पटना। बिहार सरकार ने मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। हाल ही में गठित तीन नए विभागों को भी स्पष्ट रूप से मंत्रियों को सौंप दिया गया है। इससे राज्य सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताएं और विकास की दिशा साफ तौर पर सामने आ गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अहम विभाग
अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण विभाग पहले की तरह बने रहेंगे। इसके अलावा उन्हें नवगठित सिविल विमानन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इससे संकेत मिलता है कि राज्य सरकार हवाई संपर्क और नागरिक उड्डयन से जुड़ी योजनाओं को विशेष महत्व देने जा रही है।
शिक्षा क्षेत्र की कमान सुनील कुमार को
मंत्री सुनील कुमार को शिक्षा विभाग के साथ विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा तथा नवगठित उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। इससे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा को एकीकृत नीति के तहत आगे बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है।
युवाओं और रोजगार पर सरकार का फोकस
संजय सिंह टाइगर को श्रम संसाधन विभाग के साथ-साथ युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह नया विभाग राज्य के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
पर्यटन, संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर
अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है जबकि सुरेन्द्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह विभाग ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
9 दिसंबर के फैसले पर अमल
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास सिविल विमानन और उच्च शिक्षा विभाग के गठन को मंजूरी दी गई थी। अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने से इन विभागों के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



