कुंदन कुमार, पटना। बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन होने के बाद अब मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है। बीजेपी ने इस बार गृह विभाग अपने पास रखा है। बिहार में यह पहली बार होगा, जब मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं होगा। विभागों का बंटवारा होने से पहले सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार के बीच करीब आधे घंटे तक मिटिंग हुई थी, जिसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को मंत्रियों के विभाग की लिस्ट सौंपी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं किस पार्टी से किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला?
बीजेपी के मंत्रियों और विभागों की लिस्ट
1-सम्राट चौधरी- गृह विभाग
2-विजय कुमार सिन्हा- भूमि एवं राजस्व विभाग और खनन एवं भू–तत्व विभाग
3- मंगल पांडेय- स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग
4- दिलीप जयसवाल- उद्योग विभाग
5-नितिन नवीन- पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग
6- रामकृपाल यादव- कृषि विभाग
7- संजय टाईगर- श्रम संसाधन विभाग
8- अरूण शंकर प्रसाद- पर्यटन विभाग और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
9- सुरेन्द्र मेहता – पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
10-नारायण प्रसाद- आपदा प्रबंधन विभाग
11- रमा निषाद- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
12- लखेन्द्र पासवान- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
13- श्रेयसी सिंह- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और खेल विभाग
14- प्रमोद चंदवंशी- सहकारिता विभाग और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
जदयू के मंत्रियों और विभागों की लिस्ट
1-विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन विभाग और भवन विभाग
2-श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास कार्य विभाग और परिवहन विभाग
3-अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य विभाग
4- लेशी सिंह- खाद्य उपभोक्ता विभाग
5-मदन सहनी- समाज कल्याण विभाग
6-सुनील कुमार- शिक्षा विभाग
7-जमा खान-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
8-संजय सिंह-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
चिराग पासवान की LJP R को मिला दो विगाभ
- गन्ना उद्योग विभाग
- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
जीतन राम मांझी की हम को मिला लघु जल संसाधन विभाग
उपेंद्र कुशवाहा की RLM को मिला पंचायी राज विभाग
ये भी पढ़ें- बिहार में 19 सीटों पर मिली जीत से गदगद हुए चिराग पासवान, अब यूपी, बंगाल और पंजाब में चुनाव लड़ने की तैयारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

