नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के धुआंधार प्रचार कर रहे पार्टी नेता और स्टार प्रचारक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान है. ऐसे समय पर शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडे को क्वारनटीन किया गया है.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं कुछ उन लोगों के संपर्क में आ गया, जो कोविड-19 पॉजिटिव थे. मैंने खुद का टेस्ट कराया है, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन सभी लोगों से अनुरोध है जो पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक खुद की जांच करा लें.

बता दें कि बिहार में अब तक दो लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1019 लोगों की मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक 1 लाख 94 हजार 889 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टी के नेता प्रदेश के अंदर जोर शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं.