पटना। छठ महापर्व के शुभारंभ दिन नहाय-खाय पर बिहार के कई जिलों में खुशियों के बीच मातम पसर गया। राज्य के चार जिलों पटना, वैशाली, जमुई और बांका से कुल 7 लोगों की डूबकर मौत की खबर सामने आई है। यह सभी लोग गंगा या स्थानीय नदी में नहाने और छठ पूजा के लिए जल लेने गए थे।
तीनों मृतका की हुई पहचान
सबसे बड़ा हादसा पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन युवक गंगा नदी में डूबकर मौत के शिकार हो गए। मृतकों की पहचान सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के रूप में हुई है। तीनों रिश्ते में भाई-भतीजा थे और घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं।
इस कारण हुआ हादसा
परिवार के लोगों ने बताया कि तीनों युवक गंगाजल लेने और घाट की सफाई करने के लिए सुबह घाट पर पहुंचे थे। सफाई के बाद तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण हादसा हो गया। बताया गया कि पहले एक युवक फिसलकर गहरे पानी में गया, जिसे बचाने के प्रयास में बाकी दो भी उसमें समा गए।
मेरे सामने डूबे तीनों दोस्त
मौके पर मौजूद मितरंजन नामक युवक ने बताया, हम सब हल्के पानी में सफाई कर रहे थे। अचानक सोनू का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। हमने हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन एक-एक कर तीनों बहाव में डूब गए। मैंने किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी।
शवों को नदी से बाहर निकाला गया
हादसे की सूचना मिलते ही DDRF और स्थानीय गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया और फतुहा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेजा गया।
गांव में मातम पसरा
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। तीनों युवकों के घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं, जो अब शोक में बदल गई हैं।
वैशाली में नाबालिग की मौत
वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में भी नहाय-खाय के दिन एक नाबालिग लड़का नदी में डूब गया। मृतक की पहचान पंचायत समिति सदस्य धर्मराज पासवान के बेटे रणवीर पासवान के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। स्नान के दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे। स्थानीय लोगों ने छोटे भाई को बचा लिया, लेकिन रणवीर को गहरे पानी से नहीं निकाला जा सका। बाद में उसका शव बरामद हुआ।
जमुई में दो की मौत
जमुई जिले के बटीया थाना क्षेत्र में छठ घाट की सफाई करते समय दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजैया गांव के चिन दास (18) और सतीश कुमार के रूप में की गई है। तीसरे युवक छोटेलाल रविदास को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, घाट की सफाई के बाद तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में जाने से हादसा हो गया।
बांका में चार नाबालिग डूबे
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत में स्थित पतवैय चांदन नदी में छठ घाट बनाने के दौरान चार नाबालिग डूब गए। हादसे में मंझगांय गांव के पियूष कुमार (16) की मौत हो गई। बाकी तीन लड़कों बिट्टू कुमार उर्फ मंटून दास, नितेश दास और विकास दास को आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पूरे बिहार में शोक
नहाय-खाय के दिन हुए इन हादसों से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी मृतक परिवारों के घरों में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं, जो अब मातम में बदल गईं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घाट पर जाने के दौरान सावधानी बरतें, गहरे पानी में न उतरें और प्रशासन द्वारा घोषित खतरनाक घाटों से दूरी बनाए रखें।
आंखें नम कर दी
छठ महापर्व में जहां एक ओर आस्था और भक्ति का सागर उमड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इन दर्दनाक घटनाओं ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं। बिहार के इन चार जिलों में नहाय-खाय के दिन खुशी से शुरू हुआ त्योहार कई परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला दुख बन गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

