नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए (NDA) में हलचल तेज हो गई है। सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए आज दिल्ली में एनडीए के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। एनडीए के सभी घटक दलों- भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम पार्टी और आरएलएसपी के प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

चिराग, मांझी, कुशवाहा होंगे बैठक में शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, और उपेंद्र कुशवाहा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर बनी अनिश्चितता अब लगभग खत्म होने की ओर है। संभावना है कि बैठक के बाद सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

मांझी बोले- हम अनुशासित लोग हैं, फैसला दिल्ली में होगा

बैठक से पहले दिल्ली रवाना होते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा,”फैसला होना है. हम NDA के गठबंधन दल हैं, NDA के नेता दिल्ली में हैं और हम भी अब दिल्ली जा रहे हैं. हम अनुशासित लोग हैं और हम अनुशासन में रहेंगे.”

LJP(रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का बयान

सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वे लगातार चर्चा कर रहे हैं। हमारे सभी सांसदों और पदाधिकारियों ने उन्हें अधिकृत किया है और जो भी निर्णय लेंगे वह अंतिम होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में समन्वय बना रहे, इसके लिए प्रयास हो रहे हैं और एक सप्ताह के भीतर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

भाजपा नेता सुरेश कुमार शर्मा ने भी किया बड़ा संकेत

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार शर्मा ने कहा, बिहार के एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। संभव है कि कल या परसों तक इनकी घोषणा कर दी जाए।

तेजस्वी यादव पर हमला

वहीं तेजस्वी यादव के ‘हर घर को सरकारी नौकरी’ देने के वादे पर भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या उनके पास 2-3 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने की क्षमता है? ये बस लोगों को बहकाने के लिए कपोल कल्पना है।”

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025 : NDA में सीट शेयरिंग फाइनल! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान, जेडीयू में शामिल होंगे अरुण कुमार, देखें किस पार्टी को कितनी मिली सीटें

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दो बार के सांसद अजय निषाद की बीजेपी में वापसी, पत्नी ने भी ली सदस्यता, 2024 में कांग्रेस से लड़ा था चुनाव