पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवीन पुलिस केंद्र, पटना परिसर में पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने यहां नवनिर्मित केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय (G+4) और 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक (G+7), ब्लॉक-ए का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पटना पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों को भोजन और राशन की व्यवस्था के लिए अलग से जूझना नहीं पड़ेगा, जिससे वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

जीविका दीदी की रसोई से मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस लाइन में जीविका दीदी की रसोई’ की शुरुआत की जा रही है, जिससे यहां रहने वाले लगभग तीन हजार पुलिस बलों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। साथ ही लगभग 120 जीविका दीदियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

पुलिस लाइन विस्तार के फेज-2 की योजनाओं का अवलोकन

मुख्यमंत्री ने पटना पुलिस लाइन के विस्तार के लिए प्रस्तावित फेज-2 की 266 करोड़ रुपये की योजनाओं के मॉडल का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने इन योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि फेज-2 के तहत सार्जेंट मेजर आवास, पुरुष व महिला सिपाही बैरक, यूएस और एलएस क्वार्टर, सेवक क्वार्टर, विद्यालय भवन, सीवर लाइन, ट्यूब्यूलर फायरिंग रेंज और ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है।

फेज-1 का कार्य पूरा, आज हुआ उद्घाटन

बताया गया कि फेज-1 के अंतर्गत प्रशासनिक भवन, महिला पुलिस बैरक (दो खंड), पुरुष सिपाही बैरक (तीन खंड) और केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका उद्घाटन आज किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं भोजनालय पहुंचे और जीविका दीदियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जीविका दीदी की रसोई का बढ़ता दायरा

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दीदी की रसोई की शुरुआत वर्ष 2018 में वैशाली के सदर अस्पताल, हाजीपुर से हुई थी। बाद में इसका नामकरण जीविका दीदी की रसोई किया गया। वर्तमान में राज्यभर में 334 से अधिक स्थानों पर इसका संचालन हो रहा है जिससे चार हजार से ज्यादा जीविका दीदियों को रोजगार मिल रहा है और भविष्य में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, डीजीपी विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।