दो दिनाें के दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिवंगत पूर्व PM मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के आवास पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की है. नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. CM नीतीश कुमार मनमोहन सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद NDA नेताओं से मुलाकात कर सकते है. बिहार के मुख्यमंत्री के दिल्ली (Delhi) दौरे से सियासी गलियारों में चर्चा तेज है. बिहार की सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ऐसे समय में दिल्ली गए हैं जब बिहार के सियासी गलियारों में च्रर्चाओं का दौर जारी है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र की तरफ से सीएम नीतीश को महागठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया गया है. उनकी तरफ से दावा किया गया है कि बिहार में फिर खेला हो सकता है. नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. नीतीश कुमार की खामोशी से भी अटकलों का दौर जारी है.
दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार अपने स्वास्थ्य की भी जांच भी कराएंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह है कि दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री वापस पटना लौट सकते है.
गौरतलब है कि इस समय बिहार के सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीएम नीतीश अगले साल एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. दरअसल इस चर्चा कि शुरुआत तब शुरू हुई थी, जब एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कुछ साफ जवाब नहीं दिया था, उसके बाद से ही बिहार के सियासी गलियारों में ये चर्चा होने लगी कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे है. फिर क्या था तरह-तरह के अफवाह भी सुनने को मिलने लगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक