Nitish Kumar On Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार मंगलवार (23 जुलाई) को बजट-2024 पेश किया। बजट आने के बाद सबसे ज्यादा किसी राज्य की चर्चा हो रही है तो वो बिहार है। पूरे बजट में सिर्फ बिहार का ही जिक्र है। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बिहार (Bihar) को 59 हजार करोड़ मिला है। बजट आने के बाद सीएम नीतीश कुमार की केंद्रीय बजट पर पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। नीतीश ने PM मोदी के लिए बड़ी बात कही है।

Budget में इस मंत्री को मिला सबसे ज्यादा पैसा?, नाम जानकर रह जाएंगे दंग, जानें… शाह-राजनाथ और शिवराज समेत इन मंत्रियों को मिले कितने रुपये

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बजट से हम खुश हैं। विशेष दर्जा के लिए हमलोग आंदोलन कर रहे थे। आज जो बोल रहे हैं जब उनकी पार्टी केंद्र में थी तब क्या किए? हम इसके लिए लगातार बोलते रहे हैं। हमने कहा विशेष राज्य जा दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार के लिए मदद कीजिए। हम लोगों ने कह दिया था बिहार को मदद करिए उसी में कई चीजों की मदद की घोषणा हुई है।

Budget: सोना-चांदी, मोबाइल से लेकर लेदर के सामान हुए सस्ते, जानें क्या-क्या हुआ महंगा

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का पहले बुरा हाल था। अब कितना रास्ता और स्कूल बना है। पटना में कितना हुआ. विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है तो एक सहायता और विकास के लिए मदद होनी चाहिए. वह हो रहा है।

Budget 2024: बजट में 7.75 लाख तक Income Tax Free से लेकर हुए कई बड़े ऐलान, Lalluram.com पर बेहद ही आसान भाषा में समझे किसे क्या मिला

बिहार के लिए खोला खजाना

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) को समर्थन दे रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार (Bihar) के लोगों को इसका ईनाम मिला है। Bihar के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोला है। वित्त मंत्री ने बिहार को 59 हजार करोड़ देेने का ऐलान किया। वहीं काशी की तर्ज पर बोधगया और विष्णुपद कॉरिडोर बनेगा। साथ ही 26 हजार करोड़ से तीन एक्सप्रेस-वे बनेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे। इससे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग करेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे,  बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन के पुल का निर्माण होगा।

Union Budget 2024 LIVE: युवाओं को पहली जॉब पर मिलेंगे 15 हजार रुपए, आंध्र-बिहार के लिए खुले भंडार, रोजगार-कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ की 5 स्कीम्स

टीडीपी सांसद बोले- मोदी और नायडू की फेवीकोल की है जोड़ी

केंद्रीय मंत्री और टीडीपी के सांसद राम मोहन नायडू ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट से यह साफ हो गया है कि मोदी+नायडू की जोड़ी मतलब फेवीकोल की जोड़ी। उन्होंने कहा कि बजट में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश की कई उम्मीदों को पूरा किया है। एनडीए के अधिकांश चुनावी वादे 60 दिनों में पूरे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जगन के शासन में आंध्र प्रदेश निष्क्रिय राज्य बन गया था। इस बजट में अमरावती के लिए खास ऐलान हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आंध्र के लिए जो ऐलान किए गए हैं उनसे हम खुश हैं।

बजट में ‘मंगल’ बिहारः Bihar के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, मिले 41 हजार करोड़, काशी की तर्ज पर बनेगा बोधगया-विष्णुपद कॉरिडोर, 26 हजार करोड़ से बनेंगे तीन एक्सप्रेस-वे और भी बहुत कुछ- Union Budget 2024 Live:

बजट में बिहार के लिए वित्त मंत्री के बड़े ऐलानः-

  • काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
  • बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
  • नालंदा में पर्यटन का विकास
  • बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
  • बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान
  • काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
  • बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
  • नालंदा में पर्यटन का विकास
  • बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
  • बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की कठपुतली हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती!- Avimukteshwaranand Saraswati 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H