CM Nitish Kumar: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को होगी। बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार पार्टी नेताओं संग आज शाम दिल्ली (Delhi) पहुंचेंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह जेडीयू की पहली बड़ी बैठक है। पिछली बार JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बिहार में सत्ता बदल गई थी। लिहाजा इस बैठक पर सभी की नजरें रहेगी।
वहीं मंत्री मदन साहनी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में जा रहा हूं। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है, संगठन के लिहाज से यह बड़ी बैठक है जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।
बता दें कि बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत लाने में विफल रही है। लिहाजा जदयू किंग मेकर की भूमिका के रूप में सामने आई है। जदयू के 12 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अपनी सरकार बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है।
असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला, अनजान शख्स ने फेंकी….? खुद बताया पूरा घटनाक्रम- Asaduddin Owaisi
उधर, तो राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिरता को लेकर कई तरह के सवाल उठे, क्योंकि इतिहास गवाह है कि उनका राजनीतिक चाल, चरित्र और चेहरा आज तक कोई समझ नहीं सका है। अब जब जदयू ने 29 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार्यकारिणी बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जदयू प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक कारकों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेगी। अगर कहीं प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, तो पार्टी यह पता करने की कोशिश करेगी कि आखिर दिक्कत कहां रह गई? अगर कहीं खामी पाई गई, तो उसे सुधारने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाया जा सकता है? इस पर विचार किया जाएगा।
NDA की सरकार में जेडीयू किंग मेकर
बता दें कि बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में जदयू किंग मेकर की भूमिका के रूप में सामने आई है। जदयू के 12 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अपनी सरकार बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, इस चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत लाने में विफल रही। उधर, तो राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिरता को लेकर कई तरह के सवाल उठे, क्योंकि इतिहास गवाह है कि उनका राजनीतिक चाल, चरित्र और चेहरा आज तक कोई समझ नहीं सका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक