पटना। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली पछुआ हवा के कारण बिहार में भीषण ठंड पड़ रही है। प्रदेश के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि 11 जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को पूरे राज्य के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

24 जिलों में ऑरेंज, 14 में यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 24 जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 10 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है।

कोहरे से विजिबिलिटी जीरो

बीते 24 घंटे में समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय और सुपौल में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। भागलपुर, समस्तीपुर और शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

बर्फबारी का असर बिहार तक

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है। पछुआ हवा के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

राज्य में अगले छह दिनों तक दिन में हल्की धूप निकल सकती है, जिससे कुहासा कुछ कम होगा। 20 और 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

स्कूल बंद, उड़ानें प्रभावित

पटना में 5वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि सुपौल में 8वीं और मुंगेर में 5वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट रद्द और तीन उड़ानें देर से संचालित हुईं।

भागलपुर में कौओं की मौत

भागलपुर के नवगछिया में करीब 150 कौओं की संदिग्ध मौत हुई है। ठंड को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

वायु प्रदूषण बढ़ा

धूप निकलने के बाद धूल-कण उड़ने से पटना, आरा, बक्सर, हाजीपुर और सीवान में वायु गुणवत्ता ऑरेंज जोन में पहुंच गई है। विशेषज्ञों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर मानक से तीन गुना तक दर्ज किया गया।