बेगूसराय से अजय शास्त्री के साथ सहयोगी आशीष भूषण झा की रिपोर्ट..
बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के आगापुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी हेतु राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र साहू के उपस्थिति में बछवाड़ा, मंससूरचक तथा भगवानपुर प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक की गई।
चुनाव प्रभारी नियुक्त कर भेजा गया
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान व बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव -2025 में कांग्रेस पार्टी के परंपरागत सीटों में से एक बछवाड़ा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का चुनाव लड़ने पर गठबंधन में आपसी सहमति हो जाने के स्पष्ट निर्देश के उपरांत मुझे आलाकमान के द्वारा बछवाड़ा विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर भेजा गया है।
हर घर-घर दस्तक देंगे कांग्रेसी…
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव संपन्न होने तक मैं स्वयं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस पार्टी के विचारधाराओं एवं मजबूती से चुनावी कैंपेन करूंगा तथा बूथ स्तरीय कमिटी के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ पर एक-एक प्रभारी काॅर्डिनेटर बनाकर बूथ स्तरीय कैंपेन को भी संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी भी मौजूद रहेंगे
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर घर झंडा अभियान, संविधान लीडरशिप अभियान में अधिकाधिक संख्या में दलित, पिछड़े, अतिपिछड़ा तथा समान्य वर्गों के साथ-साथ महिलाओं को भी संगठन में 50% सहभागिता आदि कार्यक्रमों में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक बछवाड़ा विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय वृहत कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में प्रदेश से नामित कार्यक्रम प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
अपना रिपोर्ट सौंपेंगे…
राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने बछवाड़ा विधानसभा में अपने अलग-अलग कार्यक्रम व चुनाव की तैयारी हेतु दिल्ली से कुल इकतालीस पर्यवेक्षकों की टीम की नियुक्ति किया गया है जो पंचायत स्तर पर संचालित संगठन के कार्यक्रम का अधतन जानकारी प्रत्येक दिन आलाकमान और प्रदेश वार रूम में अपना रिपोर्ट सौंपेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें