सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ मोतिहारी पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने केंद्र और बिहार की डबल इंजन की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. 

‘संगठन को मजबूत करने में जुटी है कांग्रेस’

वहीं, उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सरकार को नौकरी की याद आती है, लेकिन पेपर लीक कांड, बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ जनता से किए हुए वादे पर सरकार फेल नजर आती है. कांग्रेस अपनी यात्रा के माध्यम से अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस के नेता लोगों से यात्रा के माध्यम से मुलाकात करेंगे. उनसे फीडबैक लेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता को मुद्दे को भटकाया नहीं जाए. इसलिए कांग्रेस विपक्षी पार्टी होने के नाते लोगों के बीच में जाकर सरकार की विफलताओं को गिना रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: आज मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में बारिश की संभावना