पटना। बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। वोट चोरी और SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने आज पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच भी बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकले। हालांकि राजापुल के पास पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया जिससे मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन हटाया

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर घसीटा और सड़क से हटा दिया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को पुलिसकर्मी टांगकर गाड़ी तक ले गए। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा बुलंद

कांग्रेस पार्टी लगातार SIR प्रक्रिया को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही है। पार्टी का आरोप है कि SIR के जरिए गरीब दलित और पिछड़े वर्ग के वोट काटे जा रहे हैं ताकि बीजेपी को चुनाव में फायदा मिल सके। राहुल गांधी ने भी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी जो 17 सितंबर को सासाराम से शुरू होकर 21 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा बुलंद किया गया।

पीएम, अडाणी पर भी लगाए आरोप

15 सितंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी की तैयारी की जा रही है और जाते-जाते गौतम अडाणी को सरकारी संसाधन सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की साजिश है।

धोखा कर रही है सरकार

बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि सिर्फ वोट ही नहीं सरकार किसानों के साथ भी लगातार धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं किसानों और दलितों की आवाज दबाई जा रही है लेकिन कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।