कुंदन कुमार, पटना. नेशनल हेराल्ड मामले में कल राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर ईडी ने नई चार्जसीट दाखिल की है, जिसके बाद से कांग्रेस के तमाम नेता इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, आज बुधवार (16 अप्रैल) को पटना में कांग्रेस की ओर से इनकम टैक्स गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस प्रदर्शन में कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानसभा में कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा जमकर ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मार्च इनकम टैक्स पर समाप्त न होकर पटना में ईडी कार्यालय तक पहुंची.

बेवजह किया जा रहा परेशान- शकील अहमद

विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, यह बेवजह इनकों पकड़कर परेशान किया जा रहा है. सरकार चाहती ही नहीं कि देश का विकास हो, जिस तरह से हम लोगों ने सदन में सवाल किया और बाहर भी सवाल हो रहे हैं, उसका जवाब भारतीय जनता पार्टी नहीं दे रही है और अपने तंत्र को आगे करके इस देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने देना नहीं चाहती है.

वहीं, जब मीडिया ने उनसे यह पूछा की महागठबंधन बैठक का स्वरूप क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि, कल की कल बात करेंगे. वही उनसे यह सवाल किया गया कि बीजेपी की चुनावी तैयारी लंबे और से चली आ रही है और आप लोग इसमें पीछे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि, बीजेपी का पेट खराब हो गया है. जब से जीतन राम मांझी ने 40 सीटों की दावेदारी ठोकी है.

‘सरकारी नहीं बीजेपी के तंत्र हैं एजेंसियां’

इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि, कानून के रखवालो को हर कानून को हर इंसान पर बराबरी से देखना चाहिए. सिर्फ विपक्ष को टारगेट करना ठीक नहीं. बीजेपी के अपराधियों को बिल्कुल खुला छूट दे रखा है. यह बहुत गलत है. विपक्ष को गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है. ईडी, सीबीआई, आईटी सबको बीजेपी को पार्टी में शामिल कर लेना चाहिए और इन्हें सरकारी इंस्टिट्यूशन नहीं मानना चाहिए.

उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता के यहां भी बहुत पुराने मामले और संगीन मामले हैं, उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. यह जो आजकल सरकारी तंत्र चल रही है, यह बीजेपी का तंत्र है. अल्लावरु ने कहा कि, पहले भी देखा गया है कि जहां भी चुनाव होता है, वहां के विपक्षी लोगों पर ईडी, सीबीआई की कार्रवाई होती है. भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है और यहां पर भी यही हो रहा है. उन्होंने कहा, बिहार में बिहार के जनता के मुद्दे प्राथमिकता रहनी चाहिए. और बिहार की जनता की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी खड़ा रहेगी.

ये भी पढ़ें- फरार…फरार…फरार, बीजेपी ने राजद के 3 विधायकों का लिस्ट किया जारी, कहा- बिहार पुलिस को है इनकी तलाश, जानें पूरा मामला?