पटना शहर स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज दोपहर 2:30 बजे से जिला पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन सृजन अभियान की प्रगति की समीक्षा और ज़मीनी ढांचे को मजबूत करना है।

प्रखंड स्तर तक कमेटी गठन की तैयारी

कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि वे प्रखंड स्तर तक कमेटियां गठित करें। आगामी पंचायत और वार्ड चुनावों को देखते हुए संगठनात्मक नेटवर्क को और व्यापक बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि पार्टी की पकड़ ग्रामीण इलाकों में भी मजबूत हो सके।

दिल्ली में 27 दिसंबर को वर्किंग कमेटी की बैठक

इसी क्रम में 27 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बिहार से चार नेता शामिल होंगे। इनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सांसद तारिक अनवर, राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में बिहार चुनावी समीक्षा और ओबीसी एजेंडा के प्रभाव पर भी चर्चा होगी।

वोट बैंक रणनीति पर होगा बड़ा फैसला

मीटिंग के बाद यह तय हो सकता है कि पार्टी आगे किस वोट आधार पर फोकस करेगी। यदि ओबीसी एजेंडा से अपेक्षित लाभ नहीं दिखता है, तो कांग्रेस अपने पारंपरिक वोट बैंक सवर्ण, दलित और मुसलमान को पुनः साधने की दिशा में रणनीति बना सकती है। वर्तमान में बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायक हैं।