पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक ट्वीट ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। यह ट्वीट केरल कांग्रेस की ओर से किया गया था, जिसमें बिहार और बीड़ी दोनों की तुलना की गई थी। इस ट्वीट ने राज्य में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एनडीए नेताओं ने इसे बिहार की प्रतिष्ठा पर हमला करार दिया है और कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

केरल कांग्रेस का ट्वीट और विवाद

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता। यह ट्वीट केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर आलोचना करते हुए किया गया था, जिसमें बीड़ी पर टैक्स को घटाकर 18% किया गया, जबकि सिगरेट और तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया था।

विवाद बढ़ने पर केरल कांग्रेस ने ट्वीट को हटा लिया और माफी मांगी, लेकिन राजनीतिक माहौल गरमाता ही जा रहा है। यह कांग्रेस के लिए बिहार में एक नई चुनौती बन सकता है, क्योंकि राज्य में उसकी स्थिति पहले से ही कमजोर मानी जा रही है।

तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

इस मामले पर तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा मुझे इस मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बयान दिया गया है, तो माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही जीएसटी के मुद्दे पर भी अपनी टिप्पणी दी, कहकर कि नीतीश सरकार पहले दावा करती थी कि जीएसटी से बिहार को फायदा होगा, लेकिन अब स्लैब में बदलाव के बाद, वही पुराना दावा फिर से किया जा रहा है। तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह खुद भ्रमित है और यह स्पष्ट नहीं कर पा रही कि वह कब सही थी और कब गलत।

बिहार बंद और ‘माई-बहन मान योजना’ पर तेजस्वी बोले

तेजस्वी यादव ने हाल ही में आयोजित बिहार बंद पर भी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि इस बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला। साथ ही, उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं पर लगे गुंडागर्दी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राजद कार्यकर्ता हमेशा जनता के भले के लिए काम कर रहे हैं।

इसके अलावा माई-बहन मान योजना को लेकर भी तेजस्वी ने सफाई दी। इस योजना के तहत वे बिहार में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कर चुके हैं। तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार बनने पर इस योजना का लाभ सभी योग्य महिलाओं को मिलेगा। चुनाव के दौरान सभी दल फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन हमारी सरकार में यह योजना पूरी तरह से लागू होगी।

सियासी घमासान और बिहार चुनाव

केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रियाओं ने बिहार की सियासत में एक नया मोड़ लाया है। कांग्रेस को लेकर बढ़ती आलोचनाओं और राजद के साथ-साथ एनडीए के तीखे हमलों से यह साफ हो रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच जंग तेज हो सकती है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें