Bihar Jobs News: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने 20 जुलाई 2025 को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट कर लें. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 19838 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा.
प्रवेश पत्र किए जाएंगे जारी
सीएसबीसी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक उम्मीदवार इसे 20 जुलाई की सुबह 10:30 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि हर परीक्षा तिथि के लिए प्रवेश पत्र अलग-अलग दिन जारी किए जाएंगे.
ये रही परीक्षा की तिथियां
यह भर्ती परीक्षा कुल छह दिनों में आयोजित की जाएगी. 16 जुलाई (बुधवार), 20 जुलाई (रविवार), 23 जुलाई (बुधवार), 27 जुलाई (रविवार), 30 जुलाई (बुधवार) और 3 अगस्त (रविवार) 2025 को. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी परीक्षा तिथि के अनुसार समय पर एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें.
दर्ज होंगी ये जानकारियां
जारी किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल होंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसका स्पष्ट प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा के दिन अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर जाएं. बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
- एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करें.
- पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़े- Bihar News: आधी रात को पटना मेयर के घर पहुंची कई थानों की पुलिस, जानें पूरा मामला
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें