Bihar Police Constable Result: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 21,391 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम 9 मई, 2025 को घोषित किया. उम्मीदवार अपना परिणाम csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जारी परिणाम के मुताबिक, 8 ट्रांसजेंडर भी सिपाही बने हैं. जबकि 11,178 महिलाएं दारोगा बनी हैं. 8 ट्रांसजेंडर में से एक दिव्या गोपालगंज की रहने वाली हैं. सिपाही भर्ती एग्जाम में कुल 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 11 लाख 95 हजार 101 ने अगस्त 2024 में आयोजित 6 चरणों के रिटन एग्जाम दिया था.

चयनित अभ्यर्थियों में 10 हजार 205 पुरुष, 11 हजार 178 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. भर्ती में 8556 पद अनारक्षित हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2140, अनुसूचित जाति के लिए 3400, अनुसूचित जनजाति के लिए 228, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842, पिछड़ा वर्ग के लिए 2570, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 655 पद आरक्षित हैं.

रिजल्ट कैसे देखें

  1. आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. रिजल्ट लिंक खोजें: होमपेज पर “Bihar Police Constable Result 2024” या “Bihar Police Constable Recruitment Result” जैसे लिंक खोजें.
  3. रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें.

लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें.

  1. अपना रोल नंबर खोजें: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
  2. रिजल्ट देखें: अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप सफल हैं.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: युद्ध के दौरान लालू यादव की दोनों बेटियों ने पाकिस्तान को ललकारा, रोहिणी और मीसा ने कुछ इस तरह बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला