पटना। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल परिषद चुनाव में जुट गए है l जानकारी के अनुसार स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 8 सीट खाली होगी। पटना, दरभंगा और तिरहुत के स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र, कोसी स्नातक और सारण शिक्षक क्षेत्र इन सभी में उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में घूमकर लोगों से केवल एक ही अपील कर रहे हैं मतदाता बनिए, आवाज उठाइए।
30 दिसंबर को होगी जारी
इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों को रफ्तार दे दी है। मतदाता सूची तैयार हो रही है, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उम्मीदवार भी अपने-अपने स्तर पर मतदाता बनाने की मुहिम में जुट गए हैं। कई ऐसे लोग जिन्होंने अब तक नाम नहीं जोड़ा था, उनके लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक फॉर्म-18 भरने का मौका फिर से दिया गया है। सभी दावे आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसंबर तक होगा और अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी कर दी जाएगी।
ये लोग दे सकेंगे वोट
स्नातक क्षेत्र में वही लोग वोट दे सकेंगे जिनके पास 2022 तक स्नातक या समकक्ष डिग्री हो। वहीं शिक्षक क्षेत्र में केवल वे शिक्षक शामिल होंगे जिनके पास कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो और सरकारी अधिसूचित संस्थान में सेवा दे रहे हों। अतिथि शिक्षकों को इस बार भी मौका नहीं मिलेगा।
इन सीटों पर सबकी नजर
इसी बीच कई दिग्गजों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है, जिससे इन सीटों की राजनीतिक गर्मी और बढ़ गई है। आठों सीटों पर नई उम्मीदें, नए चेहरे और नई रणनीतियों की तैयारी तेज हो चुकी है अब फैसला मतदाता सूची से लेकर मतदान तक लोगों के हाथ में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


