कुंदन कुमार, पटना. Bihar Cricket Association: बिहार क्रिकेट संघ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस संदर्भ में राजधानी के एक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। पूर्व सचिव, रविशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सचिव अमित कुमार एवं सारण जिला क्रिकेट संघ के आदित्य वर्मा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि, वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और उनके संगठित गिरोह जो कर्मचारी बनकर मनी लॉड्रिंग के तहत बीसीसीआई से मिले करोड़ों रूपये ग्रांट का लूट खसोट कर रहे हैं।
मृत्यु के बाद हुई लाखों की अवैध निकासी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि, बिहार क्रिकेट संघ का बैंक खाता पटना के बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में हैं। संयुक्त संचालन संविधान के अनुसार कोषाध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर से होता है, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष ने सचिव का पावर खुद लेकर 2021 से खाता का संचालन संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर कर रहा था। 24 जून 2024 को संध्या पहर पटना के कंकड़बाग के एक नर्सिंग होम में कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह की मृत्यु हो जाती है। अत्यन्त खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि मात्र 48 घंटा के अंदर 26 जून 2024 से बैंक के खाते से लाखों रूपये की अवैध निकासी शुरू हो गई। खाता में कंफरमेसन के लिए बैंक में जो नंबर दिया गया था, वह भी अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का था।
बिहार क्रिकेट संघ एक रजिस्टर्ड बॉडी
आदित्य वर्मा ने कहा कि, सारे नियम कानून तोड़कर 28 जून 2024 को बीसीए के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 3 चेक पर करीब 29 लाख 70 हजार रूपये की अवैध निकासी हो जाती है। पटना श्रीकृष्णपुरी थाना में इस गबन पर एफआईआर नम्बर 337/2024 दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच चल रही है। बिहार क्रिकेट संघ के कार्यालय में अवैध रूप से 24 लोग कार्यरत हैं सबसे आश्चर्यजनक यह है कि किसी की भी बहाली नियुक्ति की कोई भी प्रकिया नहीं की गई है। करीब 12 लाख रूपया प्रत्येक माह सैलरी के रूप में इनको दी जाती है। बिहार क्रिकेट संघ एक सोसाईटी रजिस्टर्ड बॉडी है।
बिहार क्रिकेट संघ का कार्यालय भी अवैध
उन्होंने कहा कि, निबंधन विभाग में कार्यालय का पता किसी और जगह का रजिस्टर्ड है लेकिन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अपने मकान 48सी0, के बगल में 45सी० न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में एक लाख के उपर के किराया में कार्यालय लिया हुआ है, जो अवैध है। माननीय पटना उच्च न्यायालय ने अपने 05अगस्त 2024 के आदेश में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के कियाकलाप पर गंभीर टिप्पणी किया था। चयन प्रकिया में अनियमिताएँ हैं। जूनियर से लेकर सीनियर तक पुरुष महिला क्रिकेट टीम के चयन में लाखों रूपया लिया जाता है।
ये भी पढ़ें- भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से पछाड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश ने दी बधाई
उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, बाहरी खिलाड़ियों के जाली कागजात बनाकर बिहार के टीम में डायरेक्ट खिलाने का एक एफआईआर पटना के कोतवाली थाना में 49/2023 दर्ज है पता नहीं जॉच किस स्थिति में है। पटना के सम्मानित मिडिया मित्रों के माध्यम से हम बिहार के मुख्यमंत्री जिनकी ईमानदार छवि एक राजनेता के रूप में पूरे देश में जानी जाती है उनसे हमलोग प्रार्थना कर रहे हैं कि बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर बिहार क्रिकेट संघ के कार्यशैली और पैसे के गबन की जाँच करा दे।
ये भी पढ़ें- ‘ये सब फालतू की बात…’, BJP नेता विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले वायरल वीडियो पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें