पटना। राजधानी में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपराध नियंत्रण पर सख्त बयान दिया है। सीतामढ़ी सांसद ने कहा कि गंभीर अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा जो बड़े अपराध करते हैं उन्हें पुलिस पकड़कर सीधे एनकाउंटर करे- सीधी बात है। पटना में गुरुवार को हुए पुलिस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लगातार अपराध बढ़ रहा है इसलिए अब सख्त कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता है।
सीतामढ़ी गैंगरेप पर तीखी प्रतिक्रिया
सांसद ठाकुर ने हाल ही में सीतामढ़ी में हुए गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों का जवाब भी एनकाउंटर ही होना चाहिए। उनका कहना है कि अपराधी कानून के डर से मुक्त हो चुके हैं इसलिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।
गुंडा बैंक बंद करने के फैसले का समर्थन
सम्राट चौधरी द्वारा तथाकथित गुंडा बैंक बंद करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत काम हो रहा था तो उसका बंद होना सही है। उन्होंने इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताया।
एड्स के आंकड़ों पर सफाई
सीतामढ़ी में 7400 एड्स केस होने संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि यह गलत जानकारी है और कई वर्षों का डेटा एक साथ जोड़कर पेश किया गया है।
मुस्लिम वोटरों पर पुराने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में
सांसद ठाकुर अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होंने कहा था कि मुस्लिम वोटरों ने साथ नहीं दिया इसलिए वह अब काम नहीं करेंगे हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



