Bihar Crime: बिहार के चुनावी साल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस-प्रशासन का अब खौफ नहीं रहा. ऐसा कोई दिन नहीं, जब बिहार में हत्याएं न हो रही हों. इसकी बानगी एक बार फिर प्रदेश के भोजपुर के आरा में देखने को मिली. जहां बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें- पटना में फिर सनसनीखेज वारदात: दिनदहाड़े अपराधियों ने की युवक की हत्या, सीने और सिर में मारी गोली

घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. हथियारबंद अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी है, जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Murder : बिहार में नहीं थम रहा अपराध, एक ही दिन में तीन जिलों में तीन हत्याएं

गोलीबारी की घटना के बाद इलाके अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मामले की जांच के लिए मौके पर पुलिस पहुंची है. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले जेल जाएंगे लालू-राबड़ी और तेजस्वी! IRCTC होटल घोटाला में आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला