विकास कुमार/ सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बलवा हाट थाना क्षेत्र में गुरूवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद अपराधियों ने एक दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं
सूत्रों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब सकरा पहाड़पुर निवासी चंदन यादव अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ बलवा बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही दंपति चपराम और अंधेरी गांव के बीच पहुंचे, तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में एक गोली चंदन यादव की पीठ को छूते हुए निकल गई, जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी को दो गोलियां लगीं—एक दाहिने हाथ में और दूसरी नाक के पास से गुजर गई।
हमला पुरानी रंजिश का नतीजा
पीड़ित चंदन यादव ने आरोप लगाया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुई एक हत्या कांड में उन्हें आरोपी बनाया गया था और सात साल जेल की सजा भी काटी थी। हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद वे फिर से अपने जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसी रंजिश को लेकर उन पर और उनकी पत्नी पर हमला किया गया।
दंपति की हत्या की योजना बनाई थी
चंदन यादव ने सीधे तौर पर गांव के ही तीन लोगों—विकास यादव, अरुण यादव और सुकन यादव—पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने पहले से ही साजिश रचकर दंपति की हत्या की योजना बनाई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही बलवा हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें