पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हालिया बयान पर तीखा तंज कसा।
सीएम बनने की महत्वाकांक्षा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध अब विजय और सम्राट बन चुका है। उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए पूछा कि एक केंद्रीय मंत्री खुद को इतना कमजोर क्यों समझते हैं? तेजस्वी ने चिराग के NDA में रहते हुए सरकार पर सवाल उठाने को दोहरा रवैया बताया। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग को सीएम बनने की महत्वाकांक्षा है, लेकिन उनमें साहस नहीं है। तेजस्वी ने चिराग पर यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनके पिता की तस्वीरें फाड़ीं और पार्टी का सिंबल छीना, उसी गठबंधन में वे हनुमान बनकर क्यों टिके हैं।
सरकार पर नाराजगी जताई थी
इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस हो चुका है। चिराग ने कहा कि अगर प्रशासन यूं ही निष्क्रिय रहा तो राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी।
हर नागरिक को ‘चिराग’ बनना होगा
गया में एक सभा के दौरान चिराग ने सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए और कहा कि अगर बिहार को बदलना है तो हर नागरिक को ‘चिराग’ बनना होगा।
कानून व्यवस्था पहले से बेहतर
इस पूरे प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग का बचाव करते हुए कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर है। मांझी ने चिराग को अनुभवहीन नेता बताया और कहा कि उन्हें पहले की स्थिति और आज की तुलना करने की समझ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है और हाईकोर्ट तक कानून-व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा रहा। बिहार की राजनीति में यह बयानबाज़ी राज्य की मौजूदा स्थिति और भविष्य की राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें