Bihar Crime: वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव में रविवार को एक सैलून पर मामूली रुपये को लेकर बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सैलून संचालक ने कैंची और छुरा से दो भाइयों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
5 रुपये को लेकर मचा बवाल
घायल युवकों की पहचान परमेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चों को बाल कटाने के लिए सैलून पर ले गए थे। बाल कटने के बाद सैलून संचालक ने ₹30 मांगे। इस पर सुधीर ने कहा कि अन्य जगहों पर ₹25 लगते हैं, वही देंगे। इसी बात पर सैलून संचालक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।
बचाने गए भाई को भी मारा छुरा
मारपीट के दौरान जब सुधीर का छोटा भाई चंदन बीच-बचाव करने आया तो सैलून संचालक ने कैंची और छुरा से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सैलून संचालक की तलाश जारी है।
ये भी पढे़ें- पति ने हैवानियत की हद कर दी पार, कर्ज के दबाव में पत्नी की गला दबाकर हत्या
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें