पूर्णिया । जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की लत इंसान को किस हद तक हैवान बना सकती है इसका खौफनाक उदाहरण टीकापट्टी थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां एक स्मैक का आदी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी।

विवाद बना खौफनाक हादसा

मृतक की पहचान सधुआ कटरिया निवासी संजय साह के रूप में हुई है, जो वर्षों से बर्तन की फेरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस के मुताबिक, उनका 28 वर्षीय बेटा अमित स्मैक का आदी था। सोमवार दोपहर जब अमित ने घर खर्च के लिए 1000 रुपये मांगे और पिता ने देने से मना किया तो विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर अमित ने घर में रखा चाकू उठाया और सीधे पिता के सीने में वार कर दिया।

खून से लथपथ पिता ने तोड़ा दम

घटना के बाद लहूलुहान संजय साह को आनन-फानन में रुपौली रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस की छापेमारी जारी

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अमित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गांव में मातम और दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय साह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ महीनों से बेटे को पैसे नहीं दे पा रहे थे। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता था। रविवार को भी मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव किया था, लेकिन सोमवार को विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।