Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है. घटना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि 5 अपराधी बैखौफ होकर हाथ में पिस्टल लेकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ध्वस्त हो चुका है सुशासन का ढोल- सुप्रिया श्रीनेत

बिहार कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह है. एक तरफ बिहार में सुशासन का ढोल पीटा जाता है और असलियत ये है कि बिहार में पिछले 17 दिनों में 46 मर्डर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार में जो ये सुशासन का ढोल पीटा गया वो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है.

ये है असली जंगलराज- तेजस्वी

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं और मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. उन्होंने कहा कि, यहां पर वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, नेताओं की हत्या हो रही है और तो और पुलिस के लोगों की हत्या हो रही है. अपराधी तो सड़क पर है और ये पाताल में ढूंढने जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि, ये है असली में जंगलराज. झूठा प्रचार करने वाले पहले अपने शासनकाल में देखें कि क्या हो रहा है कोई भी सुरक्षित नहीं है?

बिहार में लगातार हो रही हैं हत्याएं

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ताबड़तोड़ हत्याएं देखने को मिली है. हाल ही में पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पटना में ही एक और व्यवसायी रमाकांत यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी गई. फिर एक वकील की हत्या कर दी गई और अब पारस अस्पताल में घुस कर एक कैदी की हत्या कर दी, जो बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें- पारस अस्पताल में हत्याकांड का CCTV आया सामने: बेखौफ होकर ICU में घुसते नजर आए 5 अपराधी, 25 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम, देखें VIDEO