Bihar Crime: बिहार में दहेज हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी पति ने शव को छुपाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

2013 में हुई थी दोनों की शादी

यह घटना हरपुर थाना क्षेत्र के शंभूगंज गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजीत कुमार की शादी वर्ष 2013 में टेटीया बंबर प्रखंड के शिवपुर गांव की संगिना कुमारी से हुई थी। शादी के शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा और दंपति को एक पुत्र भी हुआ। अजीत दिल्ली में सिलाई की दुकान पर काम करता था और वहीं अपनी पत्नी को भी साथ लेकर रहता था।

सिलाई सेंटर खोलना चाहता था पति

बाद में अजीत ने दिल्ली में खुद का सिलाई सेंटर खोलने की योजना बनाई, जिसके लिए उसने ससुराल पक्ष से 5 लाख रुपये की मांग की। इसपर पत्नी संगिना ने बताया कि, उसके पिता पहले से कर्ज में डूबे हैं और इतनी बड़ी रकम देना संभव नहीं है। इस इनकार के बाद अजीत आए दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करने लगा।

शव को नदी में फेंकने की कोशिश

परिवारिक विवाद बढ़ते-बढ़ते खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। बताया जाता है कि 29 अगस्त को पैसों को लेकर फिर विवाद हुआ। इस बार अजीत ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को अपने भाइयों के साथ गांव की नदी में फेंकने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने देख लिया और मामले की सूचना मृतका के मायके वालों और पुलिस को दी।

फरार भाइयों की तलाश जारी

सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी शव को घर में ही छोड़कर भाइयों के साथ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें- तुम RSS का आदमी है क्या? तेजस्वी का नाम लेते ही मंच पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- जो अपना किसी का नहीं हुआ, वो….