दानापुर, पटना। बिहार में गंगा और सोन नदियां उफान पर है. जिससे कि कई गांव जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ पीडितों की मदद को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी सजगता के साथ जुटा है.  अनुमंडल पदाधिकारी दिव्या शक्ति ने कहा कि हम लोग लगातार नदी में बढ़ते जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं. दिव्या ने बताया कि इसके साथ ही सभी राहत केंद्र को चिन्हित करके वहां पर जो भी मूल्यभूत सुविधाएं होनी चाहिए उसके लिए तैयारी कर ली गई है. साथ ही लोगों के वहां से निकलने के लिए नवों की व्यवस्था की गई है.

६ पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात

गंगा और सोन नदियों के उफान पर आने से दानापुर के मनेर दियारा क्षेत्र में लगभग ६ पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों और मार्गों पर पानी चढ़ा हुआ है. जानकारी यह भी सामने आई है कि मनेर‑दियारा में कई गांवों का संपर्क टूट गया, लोग नाव से आवागमन कर रहे हैं. सड़कों पर वाहनों का परिचालन बाधित है.  स्कूलों और अन्य सेवाओं पर इसका असर दिख रहा है.

जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

दानापुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. जानकारी के अनुसार लगभग ५०.९८ मीटर पर यह स्थिर है. वहीं गांधी घाट पर जलस्तर ४८–५० सेमी खतरे के ऊपर इससे पूर्व में बना हुआ था. इससे दियारा के कई पंचायतों में पानी घुस चुका है और रास्ते डूब चुके हैं. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर रात दिन काम में जुटा हुआ है.