पटना. बिहार दिवस 2025 के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने गांधी मैदान में 13 स्टॉल लगाए. जहां आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालयों की लाभकारी योजनाओं की जानकारियां साझा की गई.

बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना और नेत्र जांच सुविधा

खास बात ये है कि समाज कल्याण विभाग की इस प्रदर्शनी में बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की प्रक्रिया की जानकारी के साथ-साथ नेत्र जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. स्टॉल पर पेंशन आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया जा रहा है. इसके अलावा निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया है, जहां बुजुर्गों की आंखों की जांच की जा रही है.

गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन

आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) की ओर से समुदाय आधारित गतिविधियों के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई संस्कार और छोटे बच्चों के लिए अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया. गोदभराई संस्कार में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण, पोषण, दवाइयां, स्वच्छता और आराम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. इसके साथ ही अन्नप्राशन संस्कार में छह महीने के बच्चों को ठोस आहार से परिचित कराया गया, जिससे उनकी सही पोषण की शुरुआत हो सके.

आंगनबाड़ी मॉडल और मिलेट्स का प्रदर्शन

समाज कल्याण की प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोग समझ सकें कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं को किस तरह से पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है. इसके अलावा मिलेट्स आहार का विशेष प्रदर्शन किया गया है, जिससे लोगों को पारंपरिक और पोषक तत्वों से भरपूर अनाज के लाभों की जानकारी मिल सके.