Bihar Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को पूरी तरह से बांग्लादेश में बदलने का मन बना चुकी हैं। ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी नहीं हैं और इन पर कार्रवाई आवश्यक है। वे बंगाल की संस्कृति और संस्कार को गिरा रही हैं वो उच्च स्तरीय जांच क्यों नहीं करवा रही हैं?।”

हिंदुओं को अपमानित कर रही

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी ममता पर हमला बोला था। मुर्शिदाबाद में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार और ममता बनर्जी वहां हिंदुओं को अपमानित कर रही हैं, प्रताड़ित कर रही हैं। जिस प्रकार से तुष्टिकरण की नीति अपना रही हैं मुर्शिदाबाद ही नहीं बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं को सताया जा रहा है, मारा जा रहा है, उनकी हत्या हो रही है, उनकी प्रतिष्ठा लूटी जा रही है, संपत्ति जलाई जा रही है। आज वोट के कारण ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में प्रताड़ना कर रही है। जनता उनको सबक सिखाएगी. बिहार से सटा हुआ बॉर्डर है। बिहार की जनता भी इसे देख रही है और कांग्रेस समर्थन दे रही है। बिहार में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’

ममता बनर्जी के टिप्पणी पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, वह (ममता बनर्जी) इस तरह का बयान देकर बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. वह मुर्शिदाबाद में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही हैं. बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि, उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.