कुंदन कुमार/पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी इस बार पूरी तरह कन्फ्यूज और डिफ्यूज दिखाई दे रही है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी न तो अपना एजेंडा तय कर पा रही है और न ही जनता का विश्वास जीत पा रही है।
तेजस्वी पर वार
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे जनवरी से मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि आरजेडी अराजकता और भ्रष्टाचार की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के डर से तेजस्वी और उनकी पार्टी अब चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बेबुनियाद आरोप लगाने में जुटी है।
विकास पर बात करें, भ्रम नहीं फैलाएं
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। 2000 से 2020 तक महज 8000 किलोमीटर सड़क थी, आज राज्य में लगभग डेढ़ लाख किलोमीटर सड़कें हैं। यह परिवर्तन जनता देख रही है उन्होंने कहा। सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि 2005 में केवल 17 लाख घरों में बिजली थी, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख घरों तक पहुंच गई है। उन्होंने दावा किया कि अब 99 प्रतिशत पंचायतों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध है।
एनडीए की सरकार बनी तो लालू परिवार की ज़मीन पर खुले स्कूल
अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर वे न्यायालय से आग्रह करेंगे कि जिन-जिन ज़मीनों को कोर्ट ने लालू परिवार से जब्त किया है, उन पर सरकारी स्कूल खोले जाएं ताकि जनता को वास्तविक विकास का लाभ मिल सके।
तेजस्वी को नसीहत – पहले घर के अपराधी पर कार्रवाई करें
तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा तेजस्वी जी पहले अपने घर में बैठे पंजीकृत अपराधियों को गिरफ्तार कराएं, तब दूसरों पर आरोप लगाएं।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रमित नहीं होगी और आने वाले चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

