कुंदन कुमार/पटना। उपमुख्यमंत्री एवं गृह विभाग संभालने के बाद सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जय नारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराध और कचरा दोनों को साफ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि कुछ अपराधी पहले ही भाग गए है और जो अभी बचे है उन्हें भी अगले तीन महीनों के भीतर भागने पर मजबूर कर दूंगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी वर्ग सुशासन चाहते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।
अब एक ही मिशन-अपराध मुक्त बिहार
सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अपराधियों पर नकेल कसने और राज्य में शांति-कानून व्यवस्था स्थापित करने पर है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान सिर्फ शहरों तक सीमित नही बल्कि समाज को अपराध मुक्त बनाना भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब चोरी-छिपे घूमने वाले अपराधी बिहार में टिक नहीं पाएंगे।
लालू यादव पर तंज
इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा किया है और इसके लिए 19,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने जोड़ा कि विरोधियों के घर का बिल भी इसी योजना के तहत शून्य आता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार ने कृषि और मत्स्य क्षेत्र में भी बड़ा सुधार किया है और जल्द ही बिहार से अन्य राज्यों में मछली निर्यात बढ़ाया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


