Bihar News: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के महा विकास अघाड़ी छोड़ने पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विजय सिन्हा ने कहा कि, “स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता. ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे. अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है.”

‘एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे’

विजय कुमार सिन्हा ने आज सोमवार (9 दिसंबर) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे. महाराष्ट्र में परिवारवादियों की जमीनदारी खत्म हो गई, बिहार में भी वही इतिहास पुनः स्थापित होगा.”

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा, “जो लोग बीमार हैं, जिनकी मानसिकता पूरी तरह से राष्ट्र के खिलाफ है, अपनी संस्कृति और संस्कारों के विरुद्ध है, वहीं ऐसे मानसिकता का भाव झलकता है.”

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते शनिवार को सपा महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने एक अखबार के विज्ञापन और उद्धव गुट के नेता मिलिंद नार्वेकर के एक पोस्ट को शेयर करते हुए शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा था. अबू आजमी ने कहा था कि, “अगर महा विकास अघाड़ी में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो बीजेपी और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?” सपा के इस ऐलान के बाद आदित्य ठाकरे ने सपा की महाराष्ट्र इकाई को बीजेपी की बी टीम करार दिया है.

इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज

दरअसल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली स्थित कश्मीरी पंडित प्रवासी संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इल्तिजा पर भगवान राम और हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप है. शिकायत में इल्तिजा मुफ्ती पर सांप्रदायिक कलह को भड़काने, जान बूझकर भगवान राम, हिंदू धर्म और हिंदुओं को अपमानित करने के लिए आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- NDA से अलग होने के बाद एक बार फिर छलका पशुपति पारस का दर्द, कहा- हम सबसे सच्चे और अच्छे पार्टनर थे, लेकिन…