पटना/गांधीनगर। बिहार के शहरी विकास को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुजरात के शहरी विकास मंत्री कन्नूभाई मोहनलाल देसाई से मुलाकात की। इस दौरान बिहार में गुजरात मॉडल के आधार पर शहरी विकास को लागू करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

स्मार्ट सिटी और लीकेज फ्री योजनाओं पर जोर

बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, समावेशी शहरी सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, योजनाओं के लीकेज फ्री क्रियान्वयन और शहर केंद्रित निवेश जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों मंत्रियों ने शहरी विकास में नवाचार, तकनीक और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई।

सस्ती और समावेशी नगर सुविधाओं का संकल्प

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार नागरिकों को सस्ती, समावेशी और निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नगर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल से सीख लेकर बिहार में योजनाबद्ध शहरी विकास को तेज किया जाएगा।

अनुभव और नवाचारों का आदान-प्रदान

बैठक के दौरान नियोजित शहरीकरण, आधारभूत संरचना के विस्तार, आधुनिक आवास व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर गहन विमर्श हुआ। दोनों राज्यों के बीच सफल योजनाओं, नवाचारों और श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी।

गांधीनगर में आयोजित हुआ चिंतन शिविर

गुजरात के गांधीनगर में केन्द्रीय खान एवं भूतत्व मंत्रालय द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में खनन क्षेत्र से जुड़ी भविष्य की रणनीतियों, नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा की जा रही है। इस चिंतन शिविर में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के खान एवं भूतत्व मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य खनिज संसाधनों के सतत विकास और उनके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है।